Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

कानपुर में गर्लफ्रेंड से झगडे के बाद युवक ने की आत्महत्या, रात 1 बजे तक दोस्तों संग मनाई पार्टी, फिर घर आकर फंदे पर झूला

IIT Kanpur
IIT Kanpur

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उप्र के कानपुर जिले में स्तिथ आंबेडकरपुरम आवास विकास में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे पर प्लास्टीक की रस्सी से फंदा बना आत्महत्या कर ली। मृतक की पेहचान अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है। जिसने फांसी लगाने से पहले अपनी गर्लफ्रैंड को विडीयो कॉलिंग की और उसे आत्महत्या के लिए बनाया रस्सी का फंदा भी दिखाया था।
Suicide in UP
Suicide in UP
विडीयो कॉलिंग बाद गर्लफ्रैंड ने युवक के एक दोस्त को मैसेज करके इस वारदात की जानकारी दी। लेकिन दोस्त जब तक घर पहुंचा तब तक अभिषेक फंदे पर झूल चूका था। जिसके बाद अभिषेक के दोस्त ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि, प्राथमिक जांच में सामने आया हैं कि, अभिषेक ने सोमवार का रात 1 बजे तक अपने दोस्तों संग पार्टी की और घर आकर, करीब 3 बजे गर्लफ्रैंड को विडीयो कॉलिंग कर फंदा दिखाया और फिर आत्महत्या कर ली। फिल्हाल मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं, जिससे आत्महत्या करने के कारणो का पता चल सके। अभिषेक की प्रेमिका ने बताया कि, रविवार को उसका और अभिषेक का झगड़ा हुआ था।
MORE NEWS>>>एनिमल प्रिंट ब्रालेट में जिनल ने ढाया कहर, टोन्ड फिगर देख फैंस हुए पानी-पानी, हॉट तस्वीरो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
उधर, मृतक के बहनोई अशोक ने बताया कि, ‘वह पढ़ाई में बहुत हौनहार छात्र था और उसने BSc के अलावा पॉलिटेक्निक भी की हैं। घर में पिता रामचंद्र वर्मा और माँ रीना सहित दो बहने मनीषा और पारूल हैं। अभिषेक के पिता RTO कार्यालय में कार्य करते हैं और अभिषेक अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

Leave a Comment