Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

बिहार में लापरवाही से गयी बच्चे की जान, जिस बस से निचे उतरा..उसी ने कुचला, पिछला पहिया सिर पर चढ़ने से हुई मौत

Bihar News
Bihar News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के हाजीपुर जिले में 5 साल के बच्चे को उसी की स्कूल बस ने कुचल कर मार डाला। स्कूल से लौटने के बाद बच्चा बस से उतरा और घर जाने के लिए महज 20 कदम ही चला होगा। तभी ड्राइवर ने उसके उप्पर पीछे से बस बढ़ा दी और रौंदते हुए निकल गया। बस का पिछला पहिया बच्चे के सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बस ड्राइवर की लापरवाही साफ़-साफ़ कैद हो गई है। हादसा गुरुवार को चेहराकलां‎ छौराही गांव के केशव चौक पर हुआ। वहीँ हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर स्कूल बस को मौके पर छोड़ फरार हो गया। मासूम की पहचान विजय‎ चौधरी के 5 साल के बेटे प्रीतम कुमार‎ के रूप में हुई है। प्रीतम सूर्या‎ इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी क्लास में पढ़ता था।
मजदूरी करते हैं बच्चे के पिता –
बच्चे के पिता विजय चौधरी गुवाहाटी में रहकर किसी कंपनी में मजदूरी करते हैं। लेकिन घटना के दौरान वो वहीं थे। इस घटना के बाद स्कूल मैनेजर रवि कुमार ने कहा कि, “बच्चे की मौत से हम भी दुखी हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए था।” हालांकी , परिवार और गांव के प्रतिनिधियों ने इस मामले में समझौता करवा दिया है।
MORE NEWS>>>सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया आदेश, बंगाल सरकार को जल्द हटाना होगा केरला स्टोरी पर लगा बैन, सभी को फिल्म देखना जरुरी

Leave a Comment