Top News
रायगढ़ में यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में 2 लोगों की मौत 7 की हालत गंभीर, आरोपी ड्राइवर फरार
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घरघोड़ा के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा से रायगढ़ के बीच चलने वाली सिटी बस बुधवार की सुबह 7:30 बजे घरघोड़ा के चारभांठा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस सड़क से नीचे उतरकर पलटी, जिसमें 2 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 यात्रियों हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज जारी है। बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगी है।
