Madhya Pradesh
उमरिया में ओवरब्रिज पर पलटी बस, हादसे में 3 लोगो की दर्दनाक मौत, 20 लोग गंभीर, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री
CM चौहान के कार्यक्रम में लोगों को ला रही थी बस

प्रदेश के उमरिया में नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। जिनमे से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, बस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में लोगों को ला रही थी। तभी कार्यक्रम स्थल से 5 किमी पहले हादसा हो गया।

उमरिया जिले के भरौला में आज लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राही कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शुभम ट्रैवल्स शहडोल की बस पाली बीरसिंहपुर (उमरिया) के भतौरा गांव से लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल जा रही थी। तभी बस घाघरी ओवरब्रिज पर दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई।

शहडोल संभाग आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीँ, सीएम शिवराज को जैसे ही हादसा की सुचना मिली वे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की और इसके बाद वापस कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। उधर, हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।


MORE NEWS>>>फिल्म इंडस्ट्री को 2 दिन में 3 बड़े झटके, एक्ट्रेस वैभवी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
