Entertainment
फिल्म इंडस्ट्री को 2 दिन में 3 बड़े झटके, एक्ट्रेस वैभवी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी शोक में

आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद अब टीवी इंडस्ट्री से दो और बुरी खबरे सामने आ रही है। लोकप्रिय टीवी शो साराभाई वर्सस साराभाई (Sarabhai Vs Sarabhai) की अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का एक सड़क हादसे में दर्दनाक रूप से निधन हो गया।

अभिनेत्री वैभवी हिमाचल प्रदेश में अपने मंगेतर के साथ कहीं जा रही थी और इसी दौरन उनकी तेज़ रफ़्तार कार खाई में गिर गई। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री और देश में एक शोक की लहर है। इतना ही नहीं इस खबर से वैभवी के फैन्स को भी बड़ा झटका लगा है।
MORE NEWS>>>पलवल में युवती से दोस्ती फिर रेप, शादी का झांसा देकर 4 साल तक बनाए संबंध, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल
कार्डियक अरेस्ट से हुई नितेश की मौत –
वहीँ, वैभवी की मौत के बाद अब खबर है कि, एक्ट्रेस नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का भी निधन हो गया है। 50 साल के नितिश का 23 मई की रात को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी नितेश को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
