Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

फिल्म इंडस्ट्री को 2 दिन में 3 बड़े झटके, एक्ट्रेस वैभवी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

Bollywood News
Bollywood News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद अब टीवी इंडस्ट्री से दो और बुरी खबरे सामने आ रही है। लोकप्रिय टीवी शो साराभाई वर्सस साराभाई (Sarabhai Vs Sarabhai) की अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का एक सड़क हादसे में दर्दनाक रूप से निधन हो गया।
Vaibhavi Upadhyaya
Vaibhavi Upadhyaya
अभिनेत्री वैभवी हिमाचल प्रदेश में अपने मंगेतर के साथ कहीं जा रही थी और इसी दौरन उनकी तेज़ रफ़्तार कार खाई में गिर गई। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री और देश में एक शोक की लहर है। इतना ही नहीं इस खबर से वैभवी के फैन्स को भी बड़ा झटका लगा है।
MORE NEWS>>>पलवल में युवती से दोस्ती फिर रेप, शादी का झांसा देकर 4 साल तक बनाए संबंध, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल
कार्डियक अरेस्ट से हुई नितेश की मौत –
वहीँ, वैभवी की मौत के बाद अब खबर है कि, एक्ट्रेस नितेश पांडे (Nitesh Pandey) का भी निधन हो गया है। 50 साल के नितिश का 23 मई की रात को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी नितेश को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Nitesh Pandey
Nitesh Pandey
नितेश पांडे के निधन की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने की है। सिद्धार्थ ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि, “नितेश पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे।” रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे, वहां रात के करीब 1.30 बजे एक्टर को कार्डियक अरेस्ट आया और इससे उनका निधन हो गया। इस खबर से नितेश के परिवार को भी बड़ा झटका लगा है।
MORE NEWS>>>रायगढ़ में यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में 2 लोगों की मौत 7 की हालत गंभीर, आरोपी ड्राइवर फरार

Leave a Comment