Madhya Pradesh
MP बोर्ड रिजल्ट्स घोषित, 10वीं में 63.29% बच्चे पास तो 12वीं में 55.28% विद्यार्थियों को मिली सफलता, पिछले साल से कम रहा रिजल्ट
CM बोले - निराश न हो जून में एक मौका और मिलेगा

MP बोर्ड के 12वीं के नतीजे आ गए हैं। जिसमे रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 55.28% रहा और प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 18.15% रहा हैं। प्रदेश में बायोलॉजी (साइंस ग्रुप) में छतरपुर के विकास द्विवेदी (98.2%) ने टॉप किया है। वहीँ, आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा (97.8%) स्टेट में अव्वल रहीं और मैथ्स-साइंस ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा (97.6%) ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया हैं। कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट 5 टॉपर रहे।

इस साल 12वीं में 8 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3,099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल शामिल थे। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चलीं। जिसका 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिन में मूल्यांकन पूरा किया। आपको बता दें कि, इस साल 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गई हैं।
रिजल्ट को लेकर बोले राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार –
MPBSE मुख्यालय भोपाल में नतीजे जारी करते हुए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि, “कोरोना की वजह से 10th में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा, इसलिए 12वीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा हैं। अब हम फिरसे प्रदेश में और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे।”
