Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

ओडिशा में भाई बना भाई का दुश्मन, प्रॉपर्टी के लालच में की परिवार के चार लोगो की बड़ी बेहरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Ujjain News
Ujjain News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ओडिशा के झिकिझीकि गांव से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई, भाभी और उनके दो बच्चों की बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दी। परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के बाद आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गया।
आरोपी अचानक अपने बड़े भाई के घर में घुसा और तेज धार हथियार निकाल कर पहले बड़े भाई, फिर भाभी और बाद में उनके दोनों मासूम बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक़्त घर से आ रही चीख पुकार सुनकर सभी पड़ोसी वहां पहुंचे लेकिन उन्हें देख आरोपी वहां से फरार हो गया।
जिसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सुचना तुरंत पुलिस को दी, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 46 वर्षीय गुरूदेव बैग, उनकी 35 वर्षीय पत्नी सिबागरी और उनके बच्चे चुड़ामाई एवं श्रावणी के रूप में हुई हैं। पड़ोसियों के अनुसार, “आरोपी और उसके बड़े भाई गुरूदेव बैग में संपत्ति को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था
जिस विवाद के कारण आरोपी बहुत परेशान था और इसका हल निकालने के लिए उसने अपने भाई और उसके परिवार को मौत के घाट उतार दिया।” फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने का इंतज़ार कर रही हैं, इसके बाद ही पुलिस इस मामले में आगे जांच करेगी।
MORE NEWS>>>IIT खड़गपुर के छात्र के शव का दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम, कब्र से निकाल कर फिर से शुरू हुई जाँच, कोर्ट ने जारी किए आदेश

Leave a Comment