Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर में हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की पर हमला, हमलावरों ने कहा – ‘तुम इस्लाम को बदनाम कर रही हो’ CM ने दिए कड़ी कार्यवाई के निर्देश

Indore Live Updates
Indore Live Updates

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर के छोटी ग्वाल टोली इलाके में गुरुवार रात एक बाइक पर जा रहे युवक-युवती पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया। हमलावरों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल तक कर दिया। इस वीडियो में वे बाइक पर पीछे बैठी युवती से कहते दिख रहे हैं कि, “तुम इस्लाम को बदनाम कर रही हो।”
छोटी ग्वाल टोली पुलिस के मुताबिक, भावेश सुनहरे निवासी न्याय नगर की शिकायत पर धारा 323, 294, 506, 341, 34 के तहत 50 युवकों पर केस दर्ज किया है। भावेश ने अपनी शिकायत में बताया कि, वह अपनी महिला मित्र के साथ होटल मदनी से रात करीब 11 बजे खाना खाकर निकले थे। इसके बाद उन्होंने देखा कि, दो बाइक पर कुछ युवक उनका पीछा कर रहे हैं और रीगल के यहां आकर उन्होंने भावेश की गाड़ी रुकवा दी। युवक सभी अपशब्द कहते हुए विवाद करने लगे।
इस दौरान एक युवक ने भावेश से उसका आधार कार्ड मांगा और मेरी फ्रेंड से कहा कि, अपने माता-पिता से बात कराओ। उस पर इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे और देखते ही देखते 50 से ज्यादा आरोपियों ने दोनों को घेर लिया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने भावेश और उसकी फ्रेंड की पिटाई तक कर दी। आरोपियों ने विवाद से लेकर पिटाई करने तक का पूरा वीडियो भी बनाया। जैसे-तैसे वे उनसे छूटकर भागे। लेकिन आरोपी फिर भी उनका पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए। यहां भी पिटाई करने वाले थे लेकिन रिक्शा चालकों ने उन्हें बचा लिया।
बचाने में दो युवकों को लगे चाकू –
इधर, इसी मामले में दूसरा जानलेवा हमले का केस तुकोगंज थाने में दर्ज कराया गया है। यहां यश जोशी और हिमांशु पटेल की शिकायत पर शोएब पुत्र लतीफ निवासी उषागंज छावनी, शावेज लाल, मुजम्मील, आमीन लाला, सैफ, सैफ का भाई छोटू उर्फ अरबाज पर धारा 307, 323, 294, 506, 147, 148, 149 की धाराओं में तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि, भावेश और उसकी साथी युवती को यश और उसके साथी मदद मांगने पर बचाने पहुंचे थे। इस दौरान शोएब और उसके साथियों ने चाकू से यश और हिमांशु पटेल पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शोएब को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए जगह-जगह तलाश की जा रही है।
CM ने लिया मामले का संज्ञान –
मामले में हिंदू संगठन की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने को जानकारी दी गई। CM ने मामले में संज्ञान लेते हुए भोपाल में ही एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और शब्दों में कहा है कि, “कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।”
MORE NEWS>>>जानें कब है गंगा दशहरा? शुभ मुहूर्त और पूजन का महत्व, इस बार बनेंगे 3 शुभ योग

Leave a Comment