Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

भोजपुर में बुजुर्ग महिला की बेहरहमी से पिटाई, डायन बताकर खंभे में बांधा, रहम की की गुहार लगाती रही बुजुर्ग

UP News
UP News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के भोजपुर में एक बुजुर्ग महिला को डायन बता बिजली के खंभे में बांधकर बेहरहमी से पिटाई का ममला सामना आया हैं। खंभे में बंधी बुजुर्ग महिला छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन पूरा गांव खड़ा होकर तमाशा देखता रहा। मामला जिले के सहार थाना क्षेत्र के पतरिया गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सहार थाना पुलिस ने महिला को भीड़ से निकाला और उसके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
तंत्र-मंत्र करने का लगाया आरोप –
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कुछ दिनों पहले गांव के कमल किशोर सिंह के एक बेटी और एक भतीजे की अचानक से संदिध परिस्तिथि में मौत हो गई। इसके बाद उनकी पत्नी की तबीयत भी खराब होने लगी। कमल किशोर सिंह को शक था कि, पतरिया गांव की बुजुर्ग महिला ने उनके परिवार पर तंत्र-मंत्र किया है।
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
इसके बाद दबंग परिवार ने गुरुवार की दोपहर बुजुर्ग महिला को चिलचिलाती धूप में सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में बांध दिया, फिर बेरहमी से पिटाई करते रहे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और महिला को जालिमो से मुक्त करवाया।
MORE NEWS>>>28 मई को देश को मिलेगा नया सिक्का, प्रधानमंत्री करेंगे नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ नया सिक्का जारी, देखिये क्या है खासियत
सहार थानाप्रभारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि, महिला के बेटे ने कमल किशोर सिंह सहित उनके परिजनों के खिलाफ मारपीट और मानहानि का मामला दर्ज कराया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Comment