Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

हिसार में 250 रुपए को लेकर युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में हुआ झगड़ा, ईंट से सिर पर वार कर ली जान

Murder in MP 
Murder in MP 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा के हिसार जिले के मययड़ गांव के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश के बेटे की बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दी गई। 29 वर्षीय विकास की अपने दोस्त संदीप के साथ रात को शराब पीने के दौरान कहासुनी हो गयी थी। जिसके बाद दोनों का 250 रुपए को लेकर झगड़ा हुआ और इस पर संदीप ने विकास के सिर पर ईंट से दनादन वार कर उसकी हत्या कर दी।
Vikas (29)
Vikas (29)
पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि, उसकी दो बड़ी बेटियां हैं और विकास सबसे छोटा और एकलौता लड़का था। छोटी बेटी मंजू भिवानी में शादीशुदा है और अपने बच्चों सहित घर पर आई हुई थी। विकास विवाहित था और उसकी दो लड़कियां व एक लड़का है।(Murder in Haryana)
झगड़े के दौरान बहन को फोन कर दी सूचना –
विकास कल दिन में 2 बजे कोई काम होने की बात कहकर घर से चला गया और रात्रि ढाई बजे अपनी बहन मंजू को फोन करके कहने लगा कि, “संदीप के साथ उसकी कहासुनी हो गई और वह उसे जाति सूचक गालियां दे रहा है। साथ ही संदीप ने अगर मेरे 250 रुपए दे नहीं तो में उसे जान से मार दूंगा। वह दोनों खरड रोड पर सुरेश सैनी की दुकान के पास हैं।” मंजू ने सोचा कि, विकास उसके साथ मजाक कर रहा है और वह फोन सुनने के बाद फिरसे सो गई।
Murder in Haryana
Murder in Haryana
घर के बाहर पड़ा मिला शव –
इसी बीच संदीप ने विकास के सिर पर ईंट से वार कर दिए और विकास लहूलुहान हालत में घर पहुंचने से पहले ही गली में गिर पड़ा। सुबह जब उसके पिता ओमप्रकाश 5 बजे घर से बाहर निकले तो उन्होंने विकास का शव गली में पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और ओमप्रकाश की शिकायत पर संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
MORE NEWS>>>145 चांद के साथ शनि ने तोड़ा बृहस्पति का रिकॉर्ड, सौरमंडल का सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बना, NASA ने की पुष्टि

Leave a Comment