Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

कवच में भी हो गया कांड ? ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद सियासी घमासान, विपक्ष ने बोला रेलमंत्री तुरंत इस्तीफा दें

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने देश भर में हर किसी को विचलित करके रख दिया है। बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास 3 ट्रेनों की इस भीषण टक्कर में अब तक 280 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं और 900 से ज्यादा घायल हैं। वहीँ, इस हादसे को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है, विपक्षी दलों ने रेलवे के ‘कवच सुरक्षा’ वाले दावों पर सवाल उठाते हुए रेलमंत्री से इस्तीफे की मांग की हैं।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास ने हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस वीडियो में कवच सुरक्षा तकनीक के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- “इन दर्दनाक मौतों के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा?”
रेलवे का वो ‘कवच’ जो रोक सकता था ओडिशा ट्रेन हादसा –
‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली ट्रेनों को खतरे (लाल) पर सिग्नल पार करने और टक्कर रोकने के लिए है। अगर किसी कारणवश लोको पायलट ट्रेन को कंट्रोल करने में विफल रहता है, तो यह ट्रेन ब्रेकिंग सिस्टम को ऑटोमैटिक रूप से एक्टिव कर देगा और इसके अलावा, कवच दो इंजनों के बीच टक्कर को रोकने में भी सक्षम है। मतलब एक ही पटरी पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ जाएं तो भी एक्सीडेंट नहीं होगा। हालांकि, बालासोर में हुए हादसे को देखकर प्रतीत होता है कि, अब तक इस रूट की ट्रेनों में ‘कवच’ प्रणाली का इस्तेमाल ही नहीं किया गया हैं।
Kavach
Kavach
विपक्ष ने बोला हमला –
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने केंद्र सरकार को घेरे में लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि, “कवच’ में भी कांड हो गया? मोदी सरकार के लिए बस ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं। अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि बची है तो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत अपना इस्तीफा दें।”
तेलंगाना के IT मंत्री और BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने भी रेलवे की कवच सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। KTR ने केंद्र से पूछा कि, टक्कर रोधी उपकरणों का क्या हुआ..?
RJD Twitter
RJD Twitter
उधर, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है। राउत ने कहा कि, “यह सरासर रेलवे की लापरवाही है। रेल मंत्री उड़ीसा से हैं और नैतिक आधार पर उन्हें अपना इस्तीफा देना चाहिए।”
MORE NEWS>>>हिसार में 250 रुपए को लेकर युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में हुआ झगड़ा, ईंट से सिर पर वार कर ली जान
वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना के बाद से ही हादसे की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। पीएम ने इस रेल हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी। वहीं दो केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रहे हैं और थोड़ी देर में प्रधानमंत्री भी घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों का हाल जानेंगे।

Leave a Comment