Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

5 फीट ऊंचे स्टूल से गिरा पेंटर, सिर में आई गहरी चोट, इलाज के दौरान तोडा दम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर के कनाड़िया इलाके में रविवार को एक हादसे में पेंटर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वह रविवार को 5 फीट उँचाई वाले स्टूल से गिर गया था। इस दौरान उसके सिर में चोट लगी। हालंकि उसे नजदीक के नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। जहाँ देर शाम पेंटर ने इलाके के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में लापरवाही को लेकर जांच कर रही है।(Indore News)
Shadab aka Sadiq Khan (30)
Shadab aka Sadiq Khan (30)
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, शादाब उर्फ सादिक (30) पुत्र शफीक खान निवासी उज्जैन की हादसे में मौत हुई हैं। शादाब अपने साथियों के साथ कंट्री वॉक कॉलोनी में काम कर रहा था। इस दौरान वह 5 फीट ऊंचे स्टूल से नीचे आ गिरा। पीठ के बल पीछे की तरफ गिरने से उसके सिर में अंदरुनी चोट आई और उसे उसके साथी पटेल अस्पताल ले गए। यहां उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। जहाँ देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ी ओर मौत हो गई।
शादाब के दोस्तों ने बताया कि, कुछ साल पहले शादी हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद वह अकेला ही रहता था। शादाब के माता-पिता नहीं है और एक बहन खाचरौद में रहती है। पुलिस के मुताबिक, दोस्तों ने एक बयान में बताया कि, “संभवत: उसे मिर्गी का दौरा आया था। जिसके चलते वह स्टूल से नीचे गिरा। हालाँकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MORE NEWS>>>प्रयागराज में आंधी से बड़ा हादसा, गंगा में बहे 9 लोग 2 के मिले शव, संगम स्नान के समय हुआ हादसा

Leave a Comment