Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर पुलिस की बर्बरता, महिला को घर से घसीटकर थाने ले गए पुलिसकर्मी, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया

Indore News
Indore News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर के एमवाय अस्पताल में सोमवार रात पुलिस और मरीज के परिजनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई और मौके पर मौजूद एमवाय चौकी के पुलिसकर्मी ने मरीज के परिजनों पर लट्‌ठ बरसा दिए। इस दौरान परिवार के लोगों से मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गई।
Indore News
Indore News
मामला अन्नपूर्णा थाने के महावर नगर का है। यहां रहने वाली लक्ष्मी पति तोताराम (45) को सोमवार रात प्रॉपर्टी विवाद में पुलिस घर से उठा ले गई थी। जिसके बाद महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे पुलिसकर्मी ताबड़तोड़ स्तिथि में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीँ सुचना मिलते ही महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और पुलिसकर्मी से महिला की तबीयत खराब होने का कारण पूछने लगे।
परिवार की पुलिसकर्मियों से हुई हुज्जत –
एमवाय अस्पताल में लक्ष्मी के परिवार के लोगो से महिला पुलिसकर्मी की जमकर हुज्जत हुई। यहां एमवाय चौकी के पुलिसकर्मी ने आकर वहां खड़े परिजनों और अस्पताल आए अन्य लोगों पर लट्ठ बरसा दिए। परिजनों का आरोप था कि, लक्ष्मी को पुलिस जबरन घर से उठाकर ले गई और थाने ले जाने की जगह इधर-उधर घुमाती रही। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में पुलिस उन्हें अस्पताल में छोड़कर भाग गई।
Indore News
Indore News
कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश –
मामले में लक्ष्मी के परिजनों ने देर रात ही कमिश्नर मकरंद देउस्कर को घटना की जानकारी दी। इस पर कमिश्नर ने मौके से पूरे मामले के वीडियो और फोटो बुलवाए। वही प्रॉपर्टी विवाद में पुलिस हस्तक्षेप होने को लेकर मौके पर गए पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई की बात करते हुए DCP को जांच कराने के आदेश दिए हैं।
MORE NEWS>>>हरियाणा में सरकार और किसान संगठन आमने-सामने, जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे 20 घंटे से जाम, जिले में धारा 144 लागू

Leave a Comment