Top News
गुजरात में बिपरजॉय की भयानक तबाही, जगह-जगह पेड़ और खंभे गिरे, 2 लोगो की मौत 22 घायल
राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, 5 जिलों में रेड अलर्ट

बिपरजॉय तूफान के जखौ तट से टकराने के बाद गुजरात में भारी तबाही हुई हैं। कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में इसका असर रहा, यह अपने पीछे भारी मात्रा में तबाही छोड़ गया है, जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीँ, 94 हजार लोगों अपने घरो से स्थान्तरित करना पड़ा हैं।

तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम 6:30 बजे कच्छ के जखौ तट से टकराया था और लैंडफॉल आधी रात तक चला। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटे रही। इससे पहले ही कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़, गांधीधाम और मोरबी समेत कई तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इसके कारन 940 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई है। वहीं, बाढ़ और रास्ते बंद होने से 4,600 ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है।

राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय, 5 जिलों में रेड अलर्ट –
बिपरजॉय तूफान गुजरात के बाद शुक्रवार को राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट है और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है और जैसलमेर में भी तेज़ आंधी के साथ बारिश जारी है।

वहीँ, बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं। तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि, राज्य में 18 जून तक इसका असर रहेगा।
