Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

कल होने वाली कैबिनेट बैठक निरस्त, प्रधानमंत्री मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर हुआ बदलाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवराज मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक निरस्त कर दी गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर ऐसा किया गया है और एक वजह यह भी है कि, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंने जा रहे हैं।
भोपाल में आज कई रूट्स पर नहीं चलेंगी सिटी बस –
उधर, भोपाल में सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है। वे बसें डिपो में खड़ी कर बाग सेवनिया से कलेक्ट्रेट की तरफ पैदल ही चल दिए। ये कर्मचारी एजेंसी ‘माँ एसोसिएट्स’ से जुड़े हैं और उन्होंने बताया कि, “वे ओवरटाइम ड्यूटी से परेशान हैं।” BCCL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) के अनुसार, कुल 368 में से ‘माँ एसोसिएट्स’ की मात्र 49 बस चलती हैं, जो अभी बंद हैं। फ़िलहाल सुलह की कोशिश जारी है।
MORE NEWS>>>इंदौर में ‘मैकेनिक आन काल’ का शुभारंभ 20 जून को, महिला मैकेनिक द्वारा बाइक सर्विसिंग की घर पहुंच सेवा

Leave a Comment