Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

काशीपुर में 24 बंदरों की हत्या, आम के बाग की रखवाली कर रहे लोगों ने बंदरों को दिया जहर, पुलिस हिरासत में 7 आरोपी

UP News
UP News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर में कई एकड़ में फैले एक आम के बाग में करीब 24 बंदरों के शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोगो का आरोप है कि, “बाग की रखवाली कर रहे लोगों ने ही बंदरों को जहर देकर मार डाला हैं।” घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 5-7 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।
Breaking News
Breaking News
पुलिस के मुताबिक, कई एकड़ में फैले एक आम के बाग में करीब 2 दर्जन बंदरों के शव मिले हैं। यह जमीन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले एक शख्स की है, उसने करीब 2 साल पहले इस जमीन को ठेके पर दिया था। स्थानीय लोग जब अपने जानवरों के लिए घास काटने बाग में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, एक बंदर का बच्चे अपनी मृत माँ से लिपट कर रो रहा है।
इसके बाद गांववालों ने बंदर के बच्चे को अपने घर ले जाकर सुरक्षित रख लिया, इस दैरान उन्होंने देखा कि, आसपास और भी कई बंदरों के शव पड़े हैं। इस कारण आम के बाग में कई जगह से दुर्गंध भी आ रही थी। जब उसे खोदकर देखा गया तो उन्हें गड्ढा में कई सारे बंदर दबे हुए मिले। इसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी और रखवाली कर रहे लोगों को पुलिस के हवाले किया।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई – पुलिस
ITI थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बंदरों के शवों को पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि, बंदरों को जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है और यह काम आम के बगीचे की रखबाली करने वालों ने किया है। जब बाहर के लोग बगीचे में घास काटने आए तो इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने बाग की रखवाली करने वाले सभी 5-7 लोगों को हिरासत में ले लिया वहीं, थाना प्रभारी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का भी बात कही हैं।
MORE NEWS>>>उप्र में इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर सख्ती, 12 फीट से ऊंचे कांवड़, भाला, त्रिशूल और अश्लील गानों पर रोक

Leave a Comment