Madhya Pradesh
श्योपुर में खाई में पलटी बस, 25 घायल 2 की हालत गंभीर, शाजापुर में ट्रक-बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत 2 की मौत
यात्री बोले - ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
मप्र के श्योपुर जिले में एक स्लीपर कोच बस खाई में पलट गई। बुधवार देर रात हुए इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा मानपुर थाना इलाके के चक बमुलिया गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बस विजयपुर से जयपुर राजस्थान जा रही थी। घायल यात्रियों का कहना है कि, ड्राइवर फोन पर बात करते हुए बस चला रहा था। इसी दौरान उसने बस से कंट्रोल खो दिया और हादसा हो गया। फ़िलहाल पुलिस मामले में जाँच कर रही हैं।
