Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

हरियाणा में 2 पैसेंजर ट्रेनों में बम की सूचना, यात्रियों में मचा हड़कंप, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा के सोनीपत और जींद जिलों में दो अलग-अलग पैसेंजर ट्रेनों में बम होने की सूचना से पुरे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद पानीपत से जींद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन और पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी काे पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
घटमा की सुचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों को भी पूरी तरह से खाली करा एक-एक कोने की बड़ी बारीकी से छानबीन शुरू की हैं। वहीँ, सर्च अभियान की वीडियो ग्राफी भी की जा रही है। साथ ही GRP हैड क्वार्टर में बम की सूचना देने वाले की भी तलाश शुरू कर दी गई है।
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
RPF व GRP कर्मियों ने पूरी ट्रेन और रेलवे स्टेशन को घेर रखा है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया और इसके बाद यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म से भी दूर करते हुए स्टेशन को खाली कराया गया है। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
इस दौरान यात्री पूरी तरह से दहशत में हैं। ट्रेन के हर डिब्बे की बड़ी बारीकी से जांच की जा रहा है। बम को लेकर फोन करने वाले की भी तलाश हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना हे कि, अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा। पहले पूरी तरह से तसल्ली की जाएगी कि इसमें कोई बम है या फिर कसी शरारती तत्व द्वारा कोई अफवाह फैलाई गई है।\
MORE NEWS>>>इंदौर में सौतेले पिता ने बेटी से की अश्लील हरकत, राजस्थान से पति संग इंदौर आई कमरे में अकेला देख पिता ने की छेड़छाड़

Leave a Comment