Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

रीवा में भीषण हादसा, उप्र से क्योटी जलप्रपात घूमने आए पर्यटको की कार पलटी, हादसे में 4 लोगों की मौत

Accident in MP
Accident in MP

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मप्र के रीवा जिले के लालगांव चौकी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही लालगांव चौकी और गढ़ थाने का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
Accident in MP
Accident in MP
लालगांव चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले पर्यटक क्योटी जलप्रपात घूमने आए थे।​​​ 2 कारों में सवार 11 लोग NH-30 के रास्ते दोपहर बाद रीवा जिले में दाखिल हुए। दोनों ही कारें आगे-पीछे चल रही थी। इसी दौरान लालगांव के पास देवास मोड़ पर पहली कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि, कार के परखच्चे उड़ गए।
Accident in MP
Accident in MP
पीछे आ रही गाड़ी में सवार लोगों ने राहगीरों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार से घायलों को निकाला। लेकिन शिवम केशरवानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोगों को सिरमौर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उधर, रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रात करीब 9 बजे पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी के शव का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद तीनों शवों को प्रयागराज के भेज दिया गया हैं। वहीँ, शिवम केशरवानी का शव फिलहाल सिरमौर सिविल अस्पताल में ही रखा है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
MORE NEWS>>>कबसे शुरू होने वाला है चातुर्मास, भूल कर भी अगले 5 महीने न करें ये काम, वरना हो सकता हैं भारी नुकसान

Leave a Comment