Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

पलवल में भीषण हादसा, दिल्ली-वडोदरा हाईवे पर खंभे से टकराई कार, हादसे में 4 युवकों की मौत

Indore News
Indore News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा के पलवल जिले में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर KMP के पास हुए सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 3 युवक शाहजहांपुर (UP) के और एक युवक बरेली का रहने वाला था। चारों दोस्त अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।
Accident in Haryana
Accident in Haryana
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि, शाहजहांपुर (UP) के नियामतपुर गांव निवासी शिवराज ने अपनी शिकायत में बताया कि, वह और उसका बड़ा भाई शेर सिंह नोएडा में गाड़ी चलाते है, उससे बड़ा भाई कमलेश और गांव का पड़ोसी वीरपाल एक निजी कंपनी में काम करते थे और चारों युवक नोएडा के सेक्टर-66 में किराये के मकान में रहते थे।
इसके अलावा बरेली (UP) के पिपरथरा स्थित कंचा गांव निवासी सोनू पाल उसके भाई का दोस्त मानेसर स्थित किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था। सोनू उनके कमरे पर आया और शेर सिंह, कमलेश, वीरपाल सहित चारों ने घूमने का प्लान बनाया और इसके बाद चारों स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए चल दिए।
Accident in Haryana
Accident in Haryana
जैसे ही वे दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला गांव के पास KMP चौक पर पहुंचे तो कार के आगे अचानक से कुत्ता आ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई। गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीँ, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रहागीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
जहाँ, चिकित्सकों ने कमलेश, वीरपाल, शेर सिंह और सोनूपाल को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हे परिजनों को सौंप दिया हैं, और इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MORE NEWS>>>ब्लैक ड्रेस में भूमि ने दिखाई कातिलाना अदाएं, यूजर्स ने किया ट्रैश पॉलिथीन से कंपेयर जमकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

Leave a Comment