Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर के सियागंज में देर रात भीषण आग, कीटनाशक की दुकान में लगी थी, 5 लाख लीटर से ज्यादा पानी से पाया काबू

Indore News
Indore News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर के सियागंज इलाजककक इलाके में बुधवार रात एक कीटनाशक की दुकान भीषण आग लग गई। आग की सूचना के मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और यहां दमकलकर्मियों ने शुरुआत में आग बुझाने का काम किया। लेकिन कीटनाशक ओर केमिकल के चलते आग ने नजदीक की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Indore News
Indore News
फायर ब्रिगेड के SI संतोष कुमार दुबे ने बताया कि, “बुधवार रात करीब 2:30 बजे के लगभग कंट्रोल रूम से आग की सूचना मिली थी। सियागंज में गौतमपुरा वाला की कीटनाशक दवाई ओर केमिकल की दुकान में पीछे की तरफ से लपटें उठ रही थी। सूचना मिलते ही फाय ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन केमिकल में ब्लास्ट होने के चलते आग और भीषण होती गई।”
गौतमपुरा वाला के पास ईश्वर दास की किराना दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। वहीं दो अन्य दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिये अब तक करीब 5 लाख लीटर से ज्यादा पानी डाल जा चूका हैं और 25 कर्मचारी लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। यहां भीषण आग के चलते दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आग अब काबू में है।
MORE NEWS>>>रीवा का अलौकिक महामृत्युंजय मंदिर, जिसमे हैं 1,001 छिद्रों वाला अनोखा शिवलिंग, यहाँ दिन में तीन बार होती है महादेव की पूजा

Leave a Comment