Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

वंदे भारत ट्रेन की बोगी में लगी आग, बीना रेलवे स्टेशन से पहले हुआ हादसा, यात्रा कर रहे कई VIP सहित सभी यात्री सेफ

Fire in Vande Bharat
Fire in Vande Bharat

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में सोमवार सुबह अचानक से कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में आग लग गयी। हादसा के बाद बीना रेलवे स्टेशन से पहले ही ट्रेन को रोका गया और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल कर फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम ने 58 मिनट में आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद सवा तीन घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हुई।

वंदे भारत ट्रेनindore 20171 सोमवार सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति (RKMP) से रवाना हुई और कल्हार रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन से धुआं उठता देखा गया। गार्ड के कहने पर लोको पायलट ने बीना रेलवे स्टेशन से पहले ही कुरवाई केथोरा में ट्रेन खड़ी कर दी। इस समय सुबह के 7.10 हो रहे थे। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और टीम ने सुबह 7.58 बजे आग पर काबू पा लिया।

ट्रैन के C-14 कोच में 36 यात्री सवार थे। इसके बाद कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया गया और C-14 की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कर दी गई। इसके बाद पैसेंजर्स को C-2 में शिफ्ट कर ट्रेन को सुबह 10.19 पर रवाना किया गया। इस बीच ट्रेन में ही पैसेंजर्स को फूड सप्लाई किया गया। कुरवाई केथोरा स्टेशन से रवाना होने पर ट्रेन को बीना रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट चेकिंग के लिए रोका गया है और इसके बाद यहां से ट्रेन को रवाना किया गया।

Fire in Vande Bharat
Fire in Vande Bharat

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य ब्यूरोक्रेट्स और नेता सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि, ‘धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।’ वहीँ, CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि, ‘ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर्स के लिए एक्सट्रा फूड का भी इंतजाम कि गया है।’

MORE NEWS>>>हिमाचल में बादल फटने से एक की मौत 3 घायल, 9 गाड़ियां पानी में बहीं, वाराणसी-प्रयागराज में घाट डूबे

Leave a Comment