Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर में प्लंबर की संदिग्ध हालत में मौत, पेट दर्द था डॉक्टरों की लापरवाही से नहीं मिला समय पर उपचार

Haryana News 
Haryana News 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर के हीरानगर इलाके में रहने वाले एक प्लम्बर की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि, “अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें 5 घंटे उपचार नहीं मिला। इस वजह से युवक की जान चली गई।” इधर, डॉक्टरों ने जहर से मौत होने की बात लिखी है।

Vishal Kadam (30)
Vishal Kadam (30)

पुलिस के मुताबिक, विशाल (30) पुत्र स्व. हंसराज कदम निवासी गौरी नगर को उसकी बहन काजल रविवार शाम करीब 7 बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ रात करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक की बहन काजल ने आरोप लगाया हैं कि, भाई को इमरजेंसी वार्ड में लाए तो यहां मेडिसिन विभाग की डॉक्टर ने यह कहते हुए देखने से इंकार कर दिया कि – “अभी और मरीज हैं, पहले उनका उपचार किया जाएगा।”

अस्पताल लाने के 2 घंटे बाद करीब 9 बजे एक डॉक्टर ने चेकअप किया और चले गए। जिसके बाद रात करीब 11.30 बजे रूम में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया और डेढ़ घंटे बाद ही भाई की मौत हो गई। एमवाय अस्पताल में भाई को समय पर उपचार नहीं मिला। यदि यहां समय पर उपचार मिल जाता तो भाई की जान बच जाती। इधर, डॉक्टरों ने प्राथमिक सूचना में शरीर में जहर होने की बात कही है। फ़िलहाल हीरानगर पुलिस अब युवक पोस्टमार्टम कराएगी। ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

MORE NEWS>>>वंदे भारत ट्रेन की बोगी में लगी आग, बीना रेलवे स्टेशन से पहले हुआ हादसा, यात्रा कर रहे कई VIP सहित सभी यात्री सेफ

Leave a Comment