Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

भेरुघाट पर बस-ट्रक की खतरनाक भिड़ंत, दो ट्रक खाई में पलटे, हादसे में ड्राइवर की मौत, 15 लोग घायल

Indore News
Indore News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर से करीब 30 किमी दूर भेरूघाट पर सोमवार-मंगलवार की दरमियान रात ट्रक-बस की भीषण भिड़ंत हो गई। जिस हादसे में बस में बैठे 11 यात्रियों सहित 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। फ़िलहाल सभी का उपचार एमवाय सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है।
Indore News
Indore News
सिमरोल पुलिस के मुताबिक, घटना भेरुघाट की है। यहां ओंकारेश्वर की ओर जा रहे दो ट्रॉले ओवरटेक के दौरान आपस में ही टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, एक ट्राला चट्‌टान में जा घुसा। जबकि दूसरा खाई में जा पलटा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, “दोनों ट्राले और बस एक लाइन में चल रहे थे। हादसे के तुरंत बाद ही बस का ड्राइवर बस पर कंट्रोल करने की कोशिश करने लगा। लेकिन संतुलन बिगड़ने की वजह से बस पीछे से एक ट्राले में जा घुसी और बस के पीछे आ रही एक कार और उसके पीछे आ रहा एक अन्य वाहन भी बस से टकरा गए।” हादसे के बाद घाट पर काफी जाम लग गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही सिमरोल टीआई मंशाराम बिसेन और अन्य पुलिसकमीर् सुरेश ठाकुर, रफीक खान सहित थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और तीन घंटे की मशक्कत के बाद बस में सवार घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को एमवाय और अन्य निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा।
इस हादसे में परचून से लदे ट्राले के ड्रायवर सांरग वानखेडे की केबिन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्राले का केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाल इंदौर के जिला अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में बस में बैठे करीब 11 यात्री सहित 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में 11 लोग निजी टूरिस्ट बस में सवार थे। जो ओंकारेश्वर से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, अभी खाई में गिरे ट्रक को खाली कराया जा रहा है। उसके ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। फ़िलहाल ट्रैफिक सुचारू किया गया हैं।
MORE NEWS>>>बिलासपुर की अरपा नदी में डूबने से 3 बहनों की मौत, SDRF टीम की मदद से निकाली गई लाश, गुस्साए लोगों ने किया नेशनल हाईवे जाम

Leave a Comment