Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

कोटा में अधेड़ ने किया सुसाइड, रात को परिवार के साथ खाना खाया, सुबह लगा लिया फंदा

Rajasthan News
Rajasthan News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजस्थान के कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने देर रात कमरे में फांसी का फंदा लगा सुसाइड कर ली। मृतक राजेश चौधरी (48) का 6 महीने पहले ही ट्रेन से दिल्ली जाते समय एक्सीडेंट हुआ था। जिसमे उसका बायां पैर टूट गया था और तब ही से वो बेड रेस्ट पर था और काम भी नहीं कर पा रहा था।

पुलिस के मुताबिक, कोटा के अंबेडकर नगर में रहने वाले राजेश की माँ पान कुमारी ने बताया कि – “राजेश के दो बेटी व एक बेटा है। 10 साल पहले राजेश की पत्नी बेटे को लेकर अपने मायके लखनऊ चली गई थी और दोनों बेटी भी उसके पास ही रहती हैं। राजेश सिलाई का काम करता था। लेकिन 6 महीने पहले दिल्ली जाते समय हुए एक्सीडेंट में उसका एक पैर टूट गया था। तभी से वो बेड पर था और एक्सीडेंट के बाद से वो तनाव में था।

मंगलवार रात को राजेश ने सब के साथ बैठकर खाना खाया और फिर 11 बजे अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह 6 बजे देखा तो वो अपने कमरे में चुन्नी के सहारे फांसी पर लटका हुआ था। कुन्हाड़ी थाना ASI करतार सिंह ने बताया कि, सूचना मिलते ही वो और उनकी टीम मौके पर पहुंचे जहाँ परिजनों ने पहले ही राजेश को नीचे उतार रखा था।

राजेश बीमार रहता था और मानसिक रूप से परेशान भी था। राजेश के 12 व 15 साल की बेटियां है और उसकी पत्नी 10-12 साल से अलग रह रही थी। फ़िलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MORE NEWS>>>इंदौर में G20 समिट आज से शुरू, श्रम और रोजगार विषय पर किया जा रहा मंथन, 70 से ज्यादा प्रतिनिधि हुए शामिल

Leave a Comment