Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर में G20 समिट आज से शुरू, श्रम और रोजगार विषय पर किया जा रहा मंथन, 70 से ज्यादा प्रतिनिधि हुए शामिल

Indore G20 Summit
Indore G20 Summit

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 19 से 21 जुलाई तक चलने वाली G20 समिट की शुरुआत आज से हो गई हैं। यहां श्रम और रोजगार विषय पर मंथन किया जायेगा और शाम को मेहमान मांडू के लिए रवाना होंगे, वहीं डिनर भी होगा।

Indore G20 Summit
Indore G20 Summit

इसी बीच मंगलवार देर रात फैसला करते हुए प्रशासन ने मीडिया की एंट्री को पूरी तरह बैन कर दिया है। ये फैसला कुछ लोकल पत्रकारों के पास नहीं बन पाने के कारणो के चलते किया गया है। इससे जिनके अधिकृत पास बनाए गए हैं, उन्हें भी परेशान होना पड़ा। अब यहां एंट्री सिर्फ 21 जुलाई को होने वाली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ही दी जाएगी।

Indore G20 Summit
Indore G20 Summit

सूत्रों के अनुसार, इंदौर के कई पत्रकारों के पास समय पर एप्लाई नहीं करने से रह गए थे। इससे जनसंपर्क और प्रशासन पर रात तक पास जारी करने के लिए दबाव बढ़ गया और अंतत: सभी को रोकने का फैसला कर हंगामा टालने की कोशिश की गई है। इसके पीछे यह तर्क दिया है कि, “आज और कल वन टू वन डिस्कशन होगा।” इसलिए जिला प्रशासन के अधिकारियों या मीडिया सहित अन्य किसी की एंट्री पर प्रतिबंधित रहेगी। मीडिया में जिनके लिए पास जारी किए गए हैं उन्हें केवल 21 जुलाई को होने वाली प्रेस कान्फ्रेंस में ही निमंत्रित कर ब्रीफ़िंग की जाएगी।

Indore G20 Summit
Indore G20 Summit

आज का शेड्यूल –

  • सुबह 9.20 बजे – तीन अलग-अलग मीटिंग होगी जिनमें मंत्री समूह के लिए पेश किए जाने वाले ड्राफ्ट पर चर्चा की जाएगी।

  • दोपहर 1.45 बजे – नया सेशन शुरू।

  • दोपहर 2.45 बजे – फाइनल डिस्कस होगी जिसे भारत के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधिकारी लीड करेंगे।

  • दाेपहर 3.30 बजे – समापन के बाद मेहमान मांडू के लिए रवाना होंगे और वहीँ डिनर करके रात को लौटेंगे।

Indore G20 Summit
Indore G20 Summit

आज का मुख्य एजेंडा –

  • ग्लोबल स्किल गैप

  • इकोनॉमी और सामाजिक सुरक्षा

  • सस्टेनेबल फाइनेंसिंग ऑफ सोशल प्रोटेक्शन

MORE NEWS>>>ममता ने दिया विपक्षी गठबंधन का नाम, I.N.D.I.A से हारेगी भाजपा, राहुल ने किया समर्थन

Leave a Comment