Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर में पोती ने ही दादी के जेवर चुराए, आधी रात घर से प्रेमी संग भागी पोती, सोने-चांदी के जेवर, नगदी व एफडी गायब

UP News
UP News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर के स्कीम नं 78 से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ एक पोती ने अपनी ही दादी के जेवर चुरा लिए और प्रेमी संग आधी रात में फरार हो गयी। पीड़ित दादी ने लसूड़िया पुलिस थाने में मंगलवार देर रात शिकायत दर्ज कराई।

स्कीम 78 निवासी पुष्पा (65 वर्ष) ने बताया कि, दो दिन पहले देर रात पोती घर से भाग गई थी। सुबह जब वह कमरे में नहीं दिखाई तो आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गयी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो पड़ोसी के घर में लगे CCTV फुटेज देखा गया। जिसमें वह रात 3.30 बजे एक बैग लेकर जाती दिखाई दी। जिसके बाद परिजनों को सामान देखने पर पता चला कि, घर से 3 लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात और बैंक की एफडी गायब हैं। दादी व परिवार को उनकी पोती पर चोरी का शक है। फिलहाल पुलिस ने पोती पर चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की है।

कनाड़िया रोड बायपास पर लंबा जाम –

उधर, कनाड़िया रोड से बायपास को जोड़ने वाले अंडरपास पर बुधवार सुबह से लम्बा जाम लगा हुआ है। यहां स्कूल बसें भी जाम में फंसी हुई हैं। इस वजह से बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हो रही है। वहीं ट्रकों के कारण जाम और भी लंबा होता चला गया, स्कूटर-बाइक चालकों को भी अपनी गाड़ियां निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण आसपास पानी जमा होने के कारण भी जाम बढ़ता जा रहा है।

Indore News
Indore News

MORE NEWS>>>रतलाम में सूफा के 2 और मेंबर अरेस्ट, 5-5 लाख के इनामी थे दोनों, महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया

Leave a Comment