Madhya Pradesh
अकोदिया के मिशनरी स्कूल में छात्रों पर धर्मपरिवर्तन का दबाव, छात्र का तिलक मिटाया, दोनों शिक्षकों को निलंबित करने की मांग
हिंदू संगठन ने स्कूल में कराया हनुमान चालीसा का पाठ
मप्र के शाजापुर जिले के अकोदिया गांव में स्थित एक मिशनरी स्कूल “अल्फोंसा हायर सेकंडरी स्कूल” में तिलक लगाकर पहुंचे छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया और यहां मौजूद शिक्षकों ने छात्रों का तिलक मिटाकर उन्हें स्कूल में आने के लिए कहा। जिसके बाद छात्र टीका मिटाए बिना ही अंदर गए तो वहां मौजूद शिक्षिका ने उसका तिलक मिटा दिया।

छात्रों ने शुक्रवार को परिजनों को इसकी जानकारी दी और शनिवार सुबह बच्चे फिर से तिलक लगाकर पहुंचे तो आज भी उनका तिलक मिटा दिया गया। इस पर बच्चों ने और परिजनों ने विरोध जताया और सूचना मिलते ही विद्यार्थी परिषद और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विद्यार्थियों के विरोध के बाद स्कूल प्रशासन से माफी मांग सम्बंधित शिक्षक को निलंबित करने की मांग करने लगे।
छात्र का आरोप है कि, वह तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे थे, जिसपर उन्हें गेट पर ही रोककर स्कूल प्रबंधन ने तिलक मिटा कर स्कूल में आने की बात कही, छात्र ने जब तिलक नहीं मिटाया तो उसे स्कूल की शिक्षक ने क्लास में उसका तिलक मिटा दिया और उससे कहा कि, “यीशू को भगवान मानो।” इस बात की जानकारी लगते ही शनिवार सुबह बच्चे के परिजन, ABVP के कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर विरोध जताया।
