Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

गृहमंत्री के इंदौर दौरे में हुआ बदलाव, रैली से पहले जानापाव दर्शन करेंगे, लिमिटेड रहेगा स्वागत-सत्कार

MP Politics News
MP Politics News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने चुनावी बल्लेबाजी के लिए पहली पिच इंदौर सहित मालवा-निमाड़ को चुना है। 30 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश की पहली चुनावी सभा लेने के लिए इंदौर की विधानसभा क्रमांक 2 में कनकेश्वरी गरबा मैदान में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

MP Politics News
Amit Shah

शाह उसी दिन सभा से पहले भगवान परशुराजी की जन्मस्थली जानापाव भी जाएंगे। मानपुर के पास पहाड़ी पर स्थित जानापाव ब्राह्मणों का तीर्थस्थल है। इससे साफ है कि, इस बार पार्टी की नजर ब्राह्मण वोटर्स पर हैं। पिछली बार भाजपा को एक बयान के बाद ब्राह्मणों की नाराजगी झेलना पड़ी थी। प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 30 जुलाई को पहले गृह मंत्री शाह जानापाव दर्शन करेंगे। इसके बाद ही इंदौर पहुंचकर कनकेश्वरी मैदान में सभा लेंगे और रात में इंदौर संभाग के पदाधिकारियों की मीटिंग अलग से करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने अमित शाह के स्वागत, सत्कार को लिमिटेड रखने का फैसला किया है। ऐसे में शाह का सामान्य और औपचारिक रूप से ही स्वागत होगा। इसके पीछे बताया गया है कि, “शाह खुद ही नहीं चाहते कि स्वागत सत्कार में ज्यादा तामझाम रहे।” वहीं, भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि, “आलाकमान ने इस कार्यक्रम के लिए 1 लाख से ज्यादा लोगों को एकत्रित करने का टारगेट तय किया है।”

MORE NEWS>>>जींद में पूर्व MLA की बेटी की जलने से दर्दनाक मौत, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, दो बच्चों के सर से उठा माँ का साया

Leave a Comment