Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

MP दूसरी बार बना टाइगर स्टेट, 785 हुई टाइगर्स की संख्या, पांच गणना में 4 ख़िताब MP के पास

MP News
MP News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मध्यप्रदेश ने देश में टाइगर स्टेट का तमगा लगातार दूसरे साल भी बरकरार रखा है। प्रदेश में टाइगर्स की कुल संख्या 785 हो चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है। पिछली बार जब गिनती हुई थी, तब प्रदेश में टाइगर की संख्या 526 थी। लेकिन इस साल तक 259 टाइगर में बढ़ोतरी हुयी हैं।

MP News
MP News

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, “मध्यप्रदेश देश में चौथी बार टाइगर स्टेट बना है। यह दूसरा मौका है, जब लगातार दूसरी बार स्टेट ने ये उपलब्धि हासिल की है। अब तक हुई 5 गणना में MP 4 बार टाइगर स्टेट बना है।” आपको बता दें कि, MP ने 2006, 2010, 2018 और 2022 में नंबर वन रहकर अपना वर्चस्व कायम रखा।

इस साल 2023 की गणना में 563 बाघों के साथ कर्नाटक दूसरे, 560 बाघों के साथ उत्तराखंड तीसरे जबकि 444 बाघों के साथ महाराष्ट्र चौथे नंबर आया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और कान्हा नेशनल पार्क ने प्रभावशाली प्रबंधन के मामले में देश के टॉप 5 टाइगर रिजर्व में अपनी जगह बनाई है।

MORE NEWS>>>गृहमंत्री के इंदौर दौरे में हुआ बदलाव, रैली से पहले जानापाव दर्शन करेंगे, लिमिटेड रहेगा स्वागत-सत्कार

Leave a Comment