Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

आज हो सकता हैं ज्ञानवापी का ASI सर्वे, HC ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर कहा – न्याय के लिए सर्वे जरूरी हैं

BREAKING NEWS 
BREAKING NEWS 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज करते हुए ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे की इजाजत दे दी। हाईकोर्ट ने तत्काल सेशन कोर्ट के आदेश का पालन करने यानी सर्वे शुरू करने के ऑर्डर को यथावत रखा हैं।

BREAKING NEWS 
BREAKING NEWS

चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाते हुए – “सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर कहा कि, ‘न्याय के लिए यह सर्वे जरूरी है।’ कुछ शर्तों के साथ इसे लागू करने की जरूरत है। सर्वे करिए, लेकिन बिना खुदाई किए।” उधर, मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने इस फैसले पर कहा कि, “वह अब सुप्रीम कोर्ट जाकर याचिका दायर करेंगे।”

पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ASI से सुनवाई खत्म होने तक मस्जिद का सर्वे शुरू न करने को कहा था। लेकिन जुलाई के अंतिम सप्ताह में कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से लगातार दो दिन बहस चली थी। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना और 27 जुलाई को अपने फैसले को रिजर्व कर लिया था।

BREAKING NEWS 
BREAKING NEWS

कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर के आसपास हलचल बढ़ गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ के 500 मीटर के दायरे में करीब 1,600 जवानो को सुरक्षा में तैनात किया हैं। पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और इलाके की बैरिकेडिंग भी बढ़ाई गई हैं। इस बीच, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और अन्य अधिकारी भी ज्ञानवापी परिसर पहुंच रहे हैं।

MORE NEWS>>>>इंदौर में सिक्योरिटी गार्ड ने किया सुसाइड, बीमारी से परेशान होकर खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

Leave a Comment