Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

रणथम्भौर‌ में बाघ ‘जय’ ने गाय का किया शिकार, 20 सेकंड में मार गिराया, देखिये LIVE VIDEO

Tiger -108 Jai
Tiger -108 Jai

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्तिथ रणथम्भौर‌ टाइगर रिजर्व “Ranthambore National Park” से अक्सर बाघ-बाघिन के शिकार करने के मामले सामने आते रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला 7 साल के बाघ T-108 Jai (जय) का सामने आया है, जिसमें वह एक गाय का शिकार करते हुए दिख रहा है। बाघ के इस चतुराई से गाय पर हमला करने का वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

रणथम्भौर‌ टाइगर रिजर्व के जोन नम्बर 10 में गुरुवार को पर्यटकों को बाघ T-108 के दीदार हुए। इस दौरान बाघ अपने शिकार पर घात लगाकर कुछ देर तक चुपचाप पेड़ की ओट में बैठा रहा और उसके बाद चुपके से पेड़ की ओट से बाहर निकला और‌ एक गाय के ऊपर हमला‌ कर दिया। इस दौरान गाय ने अपने बचाव के लिए सिंगों से हमला किया लेकिन बाघ के सामने हार गई और बाघ ने महज 15 से 20 सेकंड में गाय को अपना शिकार बना लिया।

Tiger -108 Jai
Tiger -108 Jai

बाघिन T-8 लाड़ली का बेटा है जय –

बाघ जय की उम्र करीब 7 साल है और वह बाघिन‌ T-8 लाडली के तीसरे लिटर (ब्यात) की संतान हैं। इस लिटर में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था। जिनके नाम जय और‌ वीरु दिए‌ गए थे। लेकिन वीरु की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि जय की टेरेटरी इन‌ दिनों जोन नम्बर 10 में है।

T-8 Ladali
T-8 Ladali

MORE NEWS>>>नूंह SP का तबादला, हिंसा के दिन छुट्‌टी लेने पर किया ट्रांसफर, हिंसा में अब तक 7 की मौत 186 लोग गिरफ्तार

Leave a Comment