Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इमरान को 3 साल की जेल, तोशाखाना केस में कोर्ट ने दिया तुरंत गिरफ्तारी का आदेश, पत्नी बुशरा भी आरोपी

UP News
UP News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने तोशाखाना केस में दोषी करार देते हुए 3 साल की सजा सुनाई है और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया है। इमरान पर कोर्ट ने 1 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसी के साथ अब वो अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

Imran Khan
Imran Khan

इस्लामाबाद कोर्ट ने कहा कि, “PTI चेयरमैन इमरान ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी थी। इसके साथ ही वो भ्रष्टाचार में लिप्त थे।” इससे पहले भी शनिवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद 12:30 बजे तक फैसला रिजर्व कर लिया गया था, लेकिन इसके बाद भी जब इमरान कोर्ट नहीं पहुंचे तो जज ने उनके खिलाफ फैसला सुना दिया।

आपको बता दें कि, तोशाखाना केस दो तरह से चल रहा है। इसमें इमरान की सुनवाई अदालत में हो रही है और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को एंटी करप्शन एजेंसी पूछताछ के लिए बुला रही है, क्योंकि तोशाखाना के करोड़ों रुपए के तोहफे बुशरा ने ही बेचने के लिए दिए थे। जिसके लिए बुशरा बीबी को भी जांच एजेंसी के सामने पेश होना है।

Imran Khan with his wife Bushra Bibi
Imran Khan with his wife Bushra Bibi

अब तक कुल 13 बार बुशरा को जांच एजेंसी ने पेश होने के लिए नोटिस दिया है, लेकिन वो एक भी बार पेश नहीं हुईं। इसके बाद जांच एजेंसी ने अखबारों में एक इश्तिहार निकलवा कर कहा कि, “अगर बुशरा बीबी पेश नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किए जाएंगे।”

इस इश्तिहार के बाद इमरान ने एक पिटीशन लाहौर हाईकोर्ट में दायर कर कहा कि, “मेरी पत्नी घरेलू महिला हैं और उनका सियासत से कोई ताल्लुक नहीं है। लिहाजा, उन्हें पूछताछ से राहत दी जाए।” वहीँ, दूसरी तरफ, इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, “इमरान के खिलाफ बेहद पुख्ता सबूत हैं और यही वजह है कि, वो किसी न किसी बहाने से सुनवाई को लंबे वक्त तक लटकाना चाहते हैं।”

MORE NEWS>>>रुद्र प्रयाग में लैंडस्लाइड 3 लोगों की मौत, 17 लोग अभी भी लापता, NDRF और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Leave a Comment