Top News

हिंसा के बाद सरकार का एक्शन, नूंह में दूसरे दिन गिराई 30 घर-दुकानें, 4 जिलों में पैरामिलिट्री तैनात​

रोहतक में देर रात धार्मिक स्थल पर पथराव

हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन दूसरे दिन भी जारी है। शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी 4 बुलडोजर लेकर नूंह पहुंचे और यहां नलहड़ रोड पर 30 मकान-दुकान गिरा दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि, “ये अवैध निर्माण हैं और इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे।” इससे पहले शुक्रवार को नूंह में ही 25 घर-दुकानों और रोहिंग्या की 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था।

उधर, शुक्रवार देर रात को रोहतक में कलानौर के गांव आंवल में धर्म स्थल पर पथराव कर दिया गया। इस दौरान अंदर रहने वाले लोग बाहर नहीं निकले और पुलिस को बुलाया। सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और सिक्योरिटी तैनात कर दी। दरअसल, यहां 10-11 युवकों ने आकर हुड़दंग मचाया और ईंटें फेंकीं थी।

वहीँ, करनाल में भी तरावड़ी शहर की सौकड़ा पुलिया और सब्जी मंडी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने फल-सब्जियों की रेहड़ियां पलटकर हुड़दंग किया। सभी आरोपी नकाबपोश थे और रेहड़ियां मुसलमान समुदाय के लोग थे। ये देख आसपास के दुकानदारों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इस मामले में देर रात पुलिस ने तरावड़ी के कुछ लोगों पर FIR भी दर्ज कर ली।

4 जिलों में पैरामिलिट्री तैनात​ – 

नूंह हिंसा के चलते राज्य के 4 जिलों- नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हालात तनावपूर्ण हैं। चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह, पलवल और फरीदाबाद में पूरे जिले और गुरुग्राम में मानेसर, पटौदी व सोहना में 5 अगस्त यानी आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद है और राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है।

MORE NEWS>>>सेना के 3 जवान शहीद, कल शाम आतंकियों से हुई मुठभेड़ में हुए थे घायल, कश्मीर में इलाज के दौरान हुई मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button