Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल हुआ पेश, सिंघवी बोले – बिल संघीय ढांचे के खिलाफ, इसका मकसद डर पैदा करना है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सर्विस बिल पेश किया तो इसके विरोध में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि, “ये बिल संघीय ढांचे के खिलाफ बना है। इसके बाद मुख्यमंत्री दो सचिवों के नीचे आएगा यानी सचिव फैसला करेगा और मुख्यमंत्री सिर्फ देखेगा।”

Rajya Sabha Update
Rajya Sabha Update

सिंघवी ने आगे कहा कि – “सभी बोर्डों, कमेटियों के प्रमुख सुपर-सीएम यानी गृह मंत्रालय से ही बनाए जाएंगे। क्या निचले पायदान से लेकर ऊपर तक अफसर के लिए नीतियां आप बनाना चाहते है..?

सिंघवी बोले- बिल का मकसद डर पैदा करना है –

“इस बिल का मकसद डर पैदा करना है। जो लोग इसका समर्थन कर रहे हैं या समर्थन करने की घोषणा कर चुके हैं, उन्हें यह सोचना चाहिए कि, सबका नंबर आ सकता है। लालकृष्ण आडवाणी जब होम मिनिस्टर थे, तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बिल लाए थे। जिसके बाद भाजपा ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर दिल्ली के दो चुनाव जीते थे।” आज हम यह मांग कर रहे हैं कि, “संविधान ने जो अधिकार दिल्ली को दिए हैं, उन्हें छीना ना जाए।”

Rajya Sabha Update 
Rajya Sabha Update

भाजपा बोली – देश ने 10 साल तक सुपर-पीएम देखा है !

सिंघवी के सुपर-सीएम वाले बयान पर भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, “देश ने 10 सालों तक सुपर-पीएम देखा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि, संसद को दिल्ली पर कानून बनाने का अधिकार है।” साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि – “AAP ने पंजाब और दिल्ली से कांग्रेस को साफ कर दिया, गुजरात में भी उनके वोट हाफ कर दिया फिर भी कांग्रेस ने इनको माफ कर दिया और उनका पक्ष ले रही हैं।”

Rajya Sabha Update
Rajya Sabha Update

MORE NEWS>>>जातीय गणना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 80% काम हो गया, तो 90% हो जाएगा, क्या फर्क पड़ेगा…?

Leave a Comment