Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

जमालपुर जंक्शन पर तेल टैंकर में लगी आग, स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी, 4 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर जंक्शन पर बुधवार को एक मालगाड़ी के तेल टैंकर में अचानक से आग लग गई। इस घटना से स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वहीँ, घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की 4 दमकल गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबं जाकर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Bihar News
Bihar News

रेलवे अधिकारी ने बताया कि, जमालपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर टैंकर में आग लगने की घटना घटी। 52 बोगियों वाली तेल भरी टैंकर अप लाइन में खगड़िया मानसी से जमालपुर होकर दिल्ली की ओर जा रही थी। जब मालगाड़ी सुबह 11 बजे जमालपुर जंक्शन पहुंची तो, इसी दौरान उसके एक वैगन में आग लग गई।

Bihar News
Bihar News

आग लगता देख प्लेटफार्म पर कार्यरत दो रेलकर्मी श्रवण कुमार और दया शंकर शर्मा ने चिल्लाकर घटना की सूचना ड्राइवर और गार्ड को दी और फिर स्टेशन पर कार्यरत रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए वैगन टैंक को एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकवा दिया। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद अग्निशमन यंत्र की मदद आग से बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। इसी दौरान फायर बिग्रेड की टीम भी बुलाई गई और करीब 1 घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।

Bihar News
Bihar News

वहीँ, इस घटना के दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद तत्काल 1 नंबर प्लेटफ्रॉम के एक बड़े भाग को RPF और रेल पुलिस ने खाली करवाया, ताकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हो सके। RPF और GRP की टीम ने प्लेटफॉर्म से रेल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

MORE NEWS>>>मेट्रो तुम्हारे बाप की नहीं है…. Delhi Metro में फिर भिड़ीं महिलाएं, Video Viral

Leave a Comment