Madhya PradeshRajneeti
निवाड़ी की पूर्व अध्यक्ष रोशनी यादव कांग्रेस में शामिल, टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से दिय इस्तीफा
ग्वालियर में युवक की चाकू गोदकर हत्या

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. राम नरेश यादव की बहू रोशनी यादव ने मंगलवार को भोपाल में कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली। रोशनी ने सोमवार को ही BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वे निवाड़ी जिला पंचायत सदस्य और निवाड़ी भाजपा की जिला उपाध्यक्ष थीं।

2018 के चुनाव में भी निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर सीट से BJP की ओर से टिकट की दावेदारी कर रही थीं। इसके बाद पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद हुए उपचुनाव में भी उन्होंने दावेदारी की थी, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। जिससे नाराज़ होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
