Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर के DAVV पर NSUI के स्टूडेंट का प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े छात्र तो पुलिस ने लाठियां भांजीं, देखें VIDEO

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। (Indore News) गाड़ियों में भरकर यूनिवसिर्टी पहुंचे और मार्च कर घेराव करने की कोशिश करने लगे। जब छात्र बेरिकेड्स पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन की मदद से उन्हें रोकने की कोशिश की और बाद में लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है।

आज सुबह 11 बजे छात्र संगठन के यह कार्यकर्ता शहर के अलग-अलग जगहों से एकत्रित होकर मधुमिलन चौराहे पर पहुंचे थे। NSUI के ये कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, एक से अधिक विषय पर ATKT और CEUT परीक्षाओं में धांधली की जा रही है। 10 हजार बच्चों को MBA की परीक्षा में फेल किया गया है, एग्जाम लेट हुए और राजनितिक कार्यक्रमों में शिक्षकों कि ड्यूटी लगा दी जाती है।

CEUT परीक्षा की गड़बड़ी का आरोप लगाने और व्यवस्था में सुधार किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, इंदौर जिला प्रभारी सिद्धार्थ यादव,जिला अध्यक्ष रजत पटेल, छात्र नेता महक नागर, सरफराज अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अमित पटेल, शुभम दरबार, गोलू चंदेरी जैसे कई छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये है प्रमुख मांगें, जिनको लेकर किया घेराव –

  • विश्वविद्यालय एग्जाम टाइम टेबल का सही ढंग से पालन नहीं होना।
  • समय पर एग्जाम नहीं होने के कारण 3 वर्ष का कोर्स 5 वर्ष में पूरा होना।
  • रिजल्ट में गड़बड़ियां, जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • कोर्स पूरा होने के बाद 10 दिनों के अंदर डिग्री और रिजल्ट की ओरिजिनल कॉपी प्राप्त कराई जाए।
  • विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की नई भर्ती की जाए जो बहुत सारे पद खाली हैं।
  • खंडवा रोड यूनिवर्सिटी कैंपस और IT कैंपस में Lab, Workshop सहित अन्य विभाग की बिल्डिंगों की मरम्मत की जाए।
  • बाहर से पढ़ने आने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की उचित व्यवस्था की जाए।
  • CEUT परीक्षा की लेट लतीफी से कई छात्र ने प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश लिया।
  • रिव्यू रिवेल्यूएशन फॉर्म की फीस कम की जाए।
  • दूर दराज़ से आने वाले बच्चे यूनिवर्सिटी में MP ऑनलाइन की व्यवस्था अलग से की जाए।
Indore News 
Indore News
MORE NEWS>>>मुंबई के अंधेरी में पाइप लाइन फटी, आठवीं मंजिल तक पहुंचा पानी, देखें VIDEO

Leave a Comment