Madhya Pradesh

सागर के पूर्व BJP नेता नीरज शर्मा कांग्रेस में शामिल, बड़े काफिले के साथ पहुंचे भोपाल, उपेक्षा से नाराज होकर भाजपा से दिया था इस्तीफा

मंत्री राजपूत के खिलाफ बनाए जा सकते हैं उम्मीदवार

गुरुवार को भोपाल में हो रहे कांग्रेस के सेवादल सम्मेलन में सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ से भाजपा नेता नीरज शर्मा बड़े काफिले के साथ पहुंचे हैं। यहाँ वे कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। दरअसल, उपेक्षा से नाराज होकर शर्मा ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। माना जा रहा है कि, कांग्रेस पं. नीरज शर्मा को परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ उम्मीदवार बना सकती है।

भाजपा के पूर्व नेता नीरज शर्मा कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होने के लिए बड़े काफिले के साथ भोपाल पहुंचे हैं।
भाजपा के पूर्व नेता नीरज शर्मा कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होने के लिए बड़े काफिले के साथ भोपाल पहुंचे हैं।

सम्मेलन में PCC चीफ कमलनाथ ने कहा, ‘हमें देश की संस्कृति और संविधान की रक्षा करनी है। बाबा साहब का संविधान अगर गलत हाथों में चला गया तो इसका क्या परिणाम होगा, यह आज बहुत चिंता का विषय है। 4 महीने में चुनाव हैं और वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ना, सही नाम कटवाना, यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) का लक्ष्य है। हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है, उनकी पुलिस, पैसा और प्रशासन से है।’

इधर, PCC में भाजपा युवा मोर्चा दतिया के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह दांगी, शिवपुरी के जितेंद्र जैन, पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की बहू रोशनी यादव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली हैं। चुनावी दौर में नेताओ का पार्टी बदल भाजपा के लिए मुश्किलें बड़ा सकता हैं।

MORE NEWS>>>इंदौर के DAVV पर NSUI के स्टूडेंट का प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े छात्र तो पुलिस ने लाठियां भांजीं, देखें VIDEO

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button