Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

एनाबेल डॉल जैसी हैं ये शापित पेंटिंग, दुकान से खरीदने के बाद बार-बार लौटा देते हैं लोग, क्या है इसका रहस्य?

Cursed Painting
Cursed Painting

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ये पेंटिंग दिखने में तो बिलकुल आम पेंटिंग्स जैसी लगती है, इसे पहली बार देखने पर हर कोई यही समझता है। लेकिन कहानी इसके एकदम उलट है। इसे ‘शापित’ पेंटिंग कहा जाता है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस पेंटिंग में एक छोटी बच्ची लाल रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही है और उसके चेहरे पर परेशान करने वाले भाव हैं। उसे इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स के हेस्टिंग्स एडवाइस रिप्रेजेंटेशन सेंटर शॉप को अन्य कई तस्वीरों के साथ डोनेट किया गया था। जिसके बाद इसे चैरिटी शॉप पर 20 पाउंड में बेचने के लिए रखा गया है। जो भी खरीदता है, वही लौटाकर चला जाता है। कोई इसे अपने पास नहीं रखना चाहता, लोगों ने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

Cursed Painting
Cursed Painting

ग्राहकों ने शिकायत करते हुए कहा कि, उन्हें इसे देखने के बाद अच्छा महसूस नहीं होता और काफी अजीब सा लगने लगता है। दुकान के मैनेजर स्टीव को इस बात का डर था कि, शायद इसे कोई नहीं खरीदेगा क्योंकि लड़की की आंखों को देखकर ऐसा लगता है कि, उसकी आंखें कमरे में आपको ही हर तरफ देख रही हैं। एक महिला इसे 25 पाउंड में खरीदकर ले गई थी लेकिन 2 दिन बाद लौटाने आयी और उसने स्टीव से कहा, ‘मुझे इस तस्वीर से छुटकारा पाना है क्योंकि इसका ऑरा ठीक नहीं है।’

एक और महिला ने वापस लौटाई पेंटिंग –

इसके बाद स्टीव ने पेंटिंग को दोबारा दुकान में रख दिया और इस पर एक साइन लगाया, जिस पर लिखा था, ‘संभावित रूप से शापित?’ इसके बाद एक अन्य महिला ने इसे खरीदा। लेकिन वो भी जल्द ही वापस कर गई, उसने कहा कि – वो इस शापित चीज को दोबारा कभी नहीं देखना चाहती।

Cursed Painting
Cursed Painting

स्टीव ने बताया कि, वो महिला काफी डर गई और परेशान होकर वापस लौटी थी। इसके बाद स्टीव ने पेंटिंग को दुकान के विंडो में दोबारा रख दिया और इस पर 20 पाउंड का टैग लगाया और कहा, ‘ये वापस आ गई है! दो बार बिकी और दो बार रिटर्न हुई! क्या आप इतने बहादुर हैं?’

पेंटिंग को दुकान के पास से गुजर रहे एक शख्स ने देखा और उसने इसकी तस्वीर क्लिक कर उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। जो बाद में वायरल हो गई, लोग इसकी तुलना 2013 में आई फिल्म “द कान्जरिंग की एनाबेल डॉल” से कर रहे हैं और दुकानदार को पेंटिंग जलाने की सलाह भी दे रहे है।

MORE NEWS>>>दुल्हन खोजने में नाकाम रही माँ, तो बेटे ने काट दिया गला, हत्या कर थाने में किया सरेंडर

Leave a Comment