Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

शनि की साढ़ेसाती से हैं परेशान ? ऐसे करें शनिदेव की पूजा, ये उपाय करने से खत्म होगी चिंता

Shani Sadesati
Shani Sadesati

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

न्याय देवता शनि अपने भ्रमण के दौरान हर राशि को प्रभावित करते है। शनि देव एक राशि पर लगभग ढाई वर्ष रहते है और जब यह प्रभाव किसी राशि के ऊपर शनि की विशेष स्थितियों के कारण पड़ता है, तो इसको साढ़ेसाती कहते हैं या शनि जब किसी राशि के बारहवें भाव में होते है या राशि में होते है तो शनि के उस राशि के दूसरे भाव में रहने से उस राशि पर साढ़ेसाती चलने लगती है।

इस प्रकार शनि लगातार तीन बार किसी राशि को प्रभावित करते है और ढाई-ढाई वर्षों का तीन चरण साढ़ेसात साल तक साढ़ेसाती के रूप में चलता है। लोगों का मानना है कि, शनि की साढ़ेसाती हमेशा बुरा फल देती है। परंतु ऐसा बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है, सबसे पहले यह देखना होगा कि, आपकी व्यक्तिगत दशा क्या है और इसके बाद कुंडली में शनि की स्थिति देखनी होगी। तब जाकर यह समझा जा सकता है कि, साढ़ेसाती या ढैय्या का फल बुरा होगा या अच्छा होगा।

Shani Sadesati
Shani Sadesati

साढ़ेसाती का जीवन पर असर –

अगर यह शुभ परिणाम दे तो करियर में सफलता मिलती है। व्यक्ति को आकस्मिक रूप से धन और उच्च पद मिल जाता है और साथ ही व्यक्ति को विदेश से लाभ होता है और विदेश यात्रा के योग बन जाते हैं। अगर साढ़ेसाती अशुभ परिणाम दे तो रोजगार के रास्ते बंद हो जाते हैं और स्वास्थ्य की जटील समस्याएं शुरू हो जाती हैं। साथ ही कभी-कभी दुर्घटनाओं तथा अपयश की स्थिति आ जाती है। साढ़ेसाती सबसे ज्यादा मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर डालती है।

साढ़ेसाती के उपाय –

रोज सुबह और सायं शनि मंत्र ” ऊं शं शनैश्चराय नम:” का जाप करें और शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल ता दीपक जलाकर वहीँ, पर हनुमान चालीसा का पाठ करें और भोजन में सरसों का तेल, काले चने और गुड़ का प्रयोग करें। साथ ही अपना व्यवहार और आचरण अच्छा रखें और इसके अलावा एक लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें। जब साढ़ेसाती का प्रकोप ज्यादा बढ़ जाए तो शनिवार को शाम के समय दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें।

ऐसे करें शनिदेव की पूजा –

शनिवार को सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद शनि की पूजा अर्चना से विशेष लाभ होता है। काले या नीले आसन पर बैठकर तिल के तेल का दीपक जलाएं. पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करें और प्राणायाम करें। अब लगातार 7 बार शनिस्तोत्र का पाठ करें ऐसा सुबह और शाम लगातार 27 दिन करें और अपनी समस्या के लिए शनिदेव से प्रार्थना करें।

Shani Sadesati
Shani Sadesati

शनि की पूजा के समय बरतें ये सावधानियां –

शनिदेव की पूजा हमेशा सूर्योदय से पहले करें या सूर्यास्त के बाद करें। शनिदेव की पूजा हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहन कर और नहा धोकर ही करें, शनिदेव की पूजा पाठ में हमेशा सरसों के तेल या तिल के तेल का ही प्रयोग करना चाहिए। शनिदेव की पूजा हमेशा शांत मन से करें और पूजा में काले या नीले रंग के आसन का इस्तेमाल करें, साथ ही शनि की पूजा पीपल के पेड़ के नीचे करें।

MORE NEWS>>>नेपाल में श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, हादसे में राजस्थान के 6 श्रद्धालुओं की मौत, 9 साल की मासूम समेत 12 घायल

Leave a Comment