Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

CM शिवराज ने की महाकाल से अच्छी बारिश की प्रार्थना, 2 लघु रुद्र के साथ ही 121 बार पाठ, ओरछा में किया श्री रामराज लोक का भूमिपूजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन के श्री महांकालेश्वर मंदिर में बारिश के लिए प्रार्थना की। वे यहां महारुद्र अनुष्ठान में शामिल हुए, महारुद्र अनुष्ठान के दौरान 2 लघु रुद्र के साथ ही 121 पाठ किए जाएंगे। अनुष्ठान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 

CM Shivraj Singh Chouhan
CM Shivraj Singh Chouhan

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘बारिश नहीं होने की वजह से मध्यप्रदेश में बिजली संकट पैदा हुआ है। सावन-भादौ में इतनी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती थी। फिलहाल, 9000 की जगह 15000 हजार मेगावॉट बिजली की आवश्यकता है। मांग और आपूर्ति में बड़ा गैप पैदा हो गया है। किसानों के लिए बिजली का संकट पैदा हो रहा है। इस संकट से निपटने दूसरे प्रदेशों से बिजली ली जाएगी। इस बारे में बातचीत जारी है।’

उधर, CM शिवराज के बारिश के लिए कामना करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में कहा कि, ‘भगवान से उनको बहुत सारी कामनाएं करनी हैं। यह तो एक ही कामना है।’

CM Shivraj Singh Chouhan
CM Shivraj Singh Chouhan

ओरछा में किया श्री रामराज लोक का भूमिपूजन – 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवाड़ी के ओरछा में बनने वाले श्री रामराज लोक का भूमिपूजन किया। CM दोपहर करीब 12 बजे ओरछा पहुंचे और हैलिपेड से सीधे कार्यक्रम स्थल गए। (MP News) आपको बता दे कि, 81 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर में श्री रामराजा लोक समेत अन्य स्मारकों का संरक्षण एवं विकास कार्य शामिल हैं।

MP News
MP News

रामराजा लोक में श्रीराम के जीवन चरित्र के अलावा ओरछा के महापुरुष एवं श्री रामराजा सरकार के अयोध्या से ओरछा आगमन की कथाओं को मूर्ति एवं चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमे करीब छोटी-बड़ी100 प्रतिमाएं स्थापित कर भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी कथाओं को दिखाया जाएगा। (MP News) वहीँ, श्रीराम को ओरछा से लाने वाली महारानी कुंवर गणेश की भक्ति यात्रा को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

 

MORE NEWS>>>श्रीराम मंदिर को लेकर दिल्ली में बैठक कल, मंदिर के उद्घाटन पर होगा मंथन, CM योगी हो सकते हैं शामिल

Leave a Comment