Madhya PradeshRajneeti

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंडला में सभा को किया संबोधित, बोले-150 सीटों के साथ फिर भाजपा सरकार बनेगी

कमलनाथ को करप्शन नाथ और दिग्विजय सिंह को बंटाढार कहा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि, “मध्यप्रदेश में इस बार 150 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।” दरअसल, शाह ने मंडला में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके पहले उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

शाह ने कहा कि – “आपके आशीर्वाद के साथ जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। ऐसी पांच यात्रा प्रदेश की 210 विधानसभा क्षेत्र में घूमकर भोपाल जाएंगी।” मैं आज दावे से कहने आया हूं, बंटाधार जी आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो, जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि, मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

MP News
MP News

मिस्टर बंटाढार ने MP को बीमारू राज्य बना दिया था –

अमित शाह ने कहा कि, ‘मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर मिस्टर बंटाढार छोड़कर गए थे। भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, बिना बिजली गरीबों का घर, बिना सिंचाई की खेती छोड़कर गए थे। भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने इसे बेमिसाल बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया। मध्यप्रदेश ने पैसा कानून को जमीन पर उतारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि, “मैं जब आदिवासी सम्मेलन में आया था। तब सीएम शिवराज ने धड़ाधड़ घोषणाएं कर दीं, जब मैंने पूछा ये पूरी हुई या नहीं तो उन्होंने बताया सभी पूरी कर दी।”

MP News
MP News

MORE NEWS>>>वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित बने कप्तान, सैमसन और तिलक बाहर, 5 अक्टूबर से होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button