इंदौर के लसूड़िया इलाके में 2 दिन पहले बर्थडे पाटी में हुई चाकूबाजी की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया और इलाके में उनका पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान TI ने खलनायक फिल्म के गाने पर बदमाशों से उठक बैठक लगवाई और थाने की खुफिया स्क्वाड आरोपियों के वीडियो बनाने में मशगूल रही।
TI तारेश सोनी के मुताबिक, राहुल पुत्र राजू मराठा निवासी स्कीम नंबर 78 पर साईं मंदिर के पास स्कीम नंबर 78 इंदौर में अमित सोनी व प्रीतम कुशवाहा ने बर्थडे पार्टी के दौरान रूपये के लेनदेन को लेकर हमला किया था। इस हमले में राहुल को गंभीर चोट आई, जिसे उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रह है।
पुलिस ने घायल के बयानों के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया और इलाके में ले जाकर उनसे उठक बैठक लगवाई गई। इस दौरान पुलिस की गाड़ी में फिल्मी गाने भी बजते रहे। यहां बदमाशों से ज्यादा उन्हें मौके पर लाने वाले खुफिया के जवान ही गाने पर ठहाके लगाते रहे ओर पूरे समय वीडियो बनाते रहे।