Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत, नेशनल हाईवे-21 पर बिखरे पड़े रहे शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस प्रशासन के मुताबिक, मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की सम्भावना हैं, क्यूँकी बस में 57 से ज्यादा यात्री सवार थे।

Rajasthan News 
Rajasthan News

हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह 5:30 बजे हुआ। जिस हादसे में मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरूष गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे।

खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी बस –

लखनपुर पुलिस के अनुसार, बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस का डीजल पाइप फट गया। जिसके बाद ड्राइवर ने बस साइड में खड़ी कर दी और अपने साथी के साथ पाइप रिपेयर करने के बाद डीजल लेने के लिए चला गया। इस दौरान बस से करीब 10-12 यात्री निचे उतर गए। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी और पास खड़े लोगों को कुचलता हुए निकल गया।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के ड्राइवर ने सड़क पर पड़े बेसुध लोगों को देखा तो पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया और सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर शव बिखर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सड़क से हटाकर साइड में रखवाया। जिससे चलते हाईवे पर जाम लग गया।

धार्मिक यात्रा पर निकले थे सभी –

हादसे में मरे गए लोगो की पहचान अन्तुभाई पुत्र लालजी (55), नंदराम पुत्र मयूर (68), कल्लो बेन (60) भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मनजीभाई, अम्बा पत्नी झीणा, कम्बू बेन पत्नी पोपट, रामू बेन पत्नी ऊदा, मधु बेन पत्नी अरविंद दागी, अंजू पत्नी थापा, मधु पत्नी लालजी चूड़ासमा के रूप में हुई हैं। सभी गुजरात के भावनगर जिले के डीहोर गांव के निवासी थे। फ़िलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।

Rajasthan News 
Rajasthan News

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हदसे के बाद गहरा शोक व्यतीत करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

MORE NEWS>>>आज इंदौर आएंगे उप्र के CM योगी आदित्यनाथ, राजमाता अहिल्या देवी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

Leave a Comment