Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 228वीं पुण्यतिथि आज, होल्कर राज चिन्ह और दरबान के साथ निकलेगी पालकी यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की पालकी यात्रा आज शाम (यानि 13 सितम्बर) को निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। पालकी यात्रा शाम 5.30 बजे गांधी हॉल से शुरू होकर राजवाड़ा पहुंचेगी। इस बार यह पालकी यात्रा पूरे जोश-खरोश के साथ निकलेगी और देवी अहिल्योत्सव समिति द्वारा इसकी भव्य रूप से तैयारियां की गयी है।

Devi Ahilyabai Holkar
Devi Ahilyabai Holkar

पालकी यात्रा के मुख्य संयोजक और सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, “उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविन्द्र नाट्य गृह में शाम 5 बजे भव्य पालकी में देवी अहिल्या की प्रतिमा को विराजित कर पूजन करेंगे और इसके बाद पालकी को गांधी हाल ले जाएगा एवं वहीं से परम्परागत लाव लश्कर के साथ पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

Devi Ahilyabai Holkar
Devi Ahilyabai Holkar

पालकी यात्रा मार्ग पर सभी मंच एक ओर लगेंगे और यात्रा में झंडा गुरु व्यायामशाला एवं मल्हारी मार्तंड व्यायामशाला के अखाड़े भी मौजूद रहेंगे। नेपालीजन के साथ बोहरा समाज का बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। यात्रा होलकर स्टेट के 14 राजाओं के प्रतीक 14 युवा तथा अहिल्या सेना की 20 युवतियां परम्परागत वेशभूषा में मौजूद रहेंगी और पालकी को श्रद्धालु अपने हाथों से उठाकर चलेंगे।

Devi Ahilyabai Holkar
Devi Ahilyabai Holkar

यह यात्रा एमजी रोड, कोठारी मार्केट, एमजी रोड थाना, कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी और यहीं पर इसका समापन होगा। पालकी यात्रा में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

MORE NEWS>>>दतिया में दो गुटों में ताबतोड़ फायरिंग, पांच लोगो की मौत, 8 से ज्यादा घायल

Leave a Comment