
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट भी शामिल कर लिया गया है। इसी महीने 13 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकार किया था।

जिसके बाद इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के कार्यकारी द्वारा क्रिकेट को लॉस एंजिलस ओलिंपिक (LA Summer Olympics 2028) में शामिल करने पर मुहर लगा दी गई है। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था। यानी पुरे 128 साल बाद इसकी ओलंपिक में वापसी हो रही हैं।

MORE NEWS>>>विधानसभा 4 के प्रत्याशी राजा मंघवानी का विरोध, 700 से अधिक कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय पर किया हंगामा, पुतला भी फूंका
