Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

मतगणना से पहले प्रशासन अलर्ट, नेहरू स्टेडियम के पास भारी मात्रा में फाॅर्स तैनात, आम नागरिक के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबन्ध

Indore News 
Indore News 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मध्य प्रदेश के इंदौर में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है, तो वहीं यातायात की बात की जाए तो DCP मनीष अग्रवाल का कहना है कि – “नेहरू स्टेडियम के आसपास तमाम पार्किंग स्थल बनाए गए हैं तो वहीं आम व्यक्ति का स्टेडियम के आसपास आना भी निषेध रहेगा।”

Indore News 
Indore News

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग का 2000 से ज्यादा का बल सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात को सुरक्षित रूप से संचालित करने में लगाया गया है जिसको लेकर यातायात विभाग के DCP मनीष अग्रवाल का कहना है कि – “3 दिसंबर को सुबह 4:00 बजे से ही मतदान से जुड़े तमाम अधिकारी और कर्मचारियों का आना-जाना शुरू हो जाएगा और इसके लिए पूरे नेहरू स्टेडियम के आसपास चार झोंन में यातायात व्यवस्था बनाई गई है।”

वहीं, दूसरी और विधानसभा स्तर पर विजेता प्रत्याशियों के विजय जुलूस को लेकर भी राजवाड़ा सहित तमाम विधानसभा में तमाम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है अधिकारियों को उनके चार्ज के अनुसार उनके अधिकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वितरण किए हैं और उसी अनुसार इसमें अपनी ड्यूटी करेंगे तो वही नेहरू स्टेडियम में के चारों ओर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Indore News 
Indore News

जिसमें अधिकारियों के लिए बांग्ला नंबर चार के नजदीक, और नेताओं के लिए जीपीओ परिसर के नजदीक, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए शिवाजी वाटिका के नजदीक व्यवस्था की गई है तो वही पूरी नेहरू स्टेडियम को सुरक्षा घेरे में किया गया है कोई भी व्यक्ति बिना पास के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है तो वहीं आम आदमी का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रखा गया है इसी के साथ नेहरू स्टेडियम मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी ताकि मतगणना का जो कार्य है वह पूरी तरह से निष्पक्ष हो सके यदि कोई किसी तरह की हरकत करता है तो पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा।

MORE NEWS>>>अक्षय कुमार स्टारर Mission Raniganj अब नेटफ्लिक्स के दर्शकों का बढ़ाएगी जोश, फिल्म की स्ट्रीमिंग हुई शुरू

Leave a Comment