Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

चिली के जंगलों में आग VIDEO, 112 लोगों की मौत सैकड़ों लापता, राष्ट्रपति ने आपातकाल घोषित किया

Forest Fires in Chiles 
Forest Fires in Chiles 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

साउथ अमेरिकी देश चिली के जंगलों में लगी आग अब रिहायशी इलाकों में फैल गई है। जिसमे अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं। वहीँ, मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Forest Fires in Chiles 
Forest Fires in Chiles

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सबसे पहले वीना डेल मार और वलपरिसो शहर के जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है। हजारों घर जल गए हैं। आग में अपना घर खो चुके एक शख्स ने कहा कि – “आग फैलने से हालात न्यूक्लियर बम फटने जैसे हो गए हैं। यहां कुछ नहीं बचा है। आसमान से राख बरस रही है। मेरा घर भी खाक हो गया और दोस्तों की मौत हो गई है।”

Forest Fires in Chiles 
Forest Fires in Chiles

सड़कों पर बिखरे शव –

AFP न्यूज के मुताबिक, लोग कारों में बैठकर यहां से भागने की कोशिश कर रहे हैं। कई जलते हुए पेड़ सड़कों पर गिरे हुए हैं। इस वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है। ऐसी स्थिति में कई कारें जल गईं और उनमें सवार लोगों की मौत हो गई। कई शव तो सड़कों पर बिखरे हुए हैं। इन पर चादर बिछाई गई है। लोगों का कहना है कि, “वो जहां भी जा रहे हैं, उन्हें वहां शव बिखरे दिख रहे हैं।”

Forest Fires in Chiles 
Forest Fires in Chiles

40 डिग्री सेलसियस पहुंचा तापमान –

धधकते जंगलों के चलते तापमान 40 डिग्री सेलसियस पहुंच गया है। लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं और ऐसे में लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये आग कब लगी फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं है। गर्म हवाओं की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। चिली के गृह मंत्री का कहना है कि, “तापमान में गिरावट और ह्यूमिडिटी हो जाए तो बचाव कर्मियों को थोड़ी मदद मिल जाएगी और हालात को आसानी से काबू किया जा सकेगा।”

Forest Fires in Chiles 
Forest Fires in Chiles

मदद के लिए सेना बुलाई गई –

हालत बेकाबू होता देख प्रशासन ने मदद के लिए सेना को बुलाया है। फायर फाइटर्स के साथ सेना भी हालात को काबू करने में जुटी हुई है। सेना के हेलिकॉप्टर आसमान से पानी फेंक रहे हैं जिससे आग को बुझाया जा सके। वहीँ, गंभीर हालत को देखते हुए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है और 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की गई है।

Forest Fires in Chiles 
Forest Fires in Chiles

MORE NEWS>>>पाकिस्तान में चुनाव से पहले आतंकी हमला, 30 आतंकियों ने खैबर थाने में फेंके ग्रेनेड, 10 सिपाहियों की मौत

Leave a Comment