Breaking News: देखिये आज की टॉप 5 खबरे, जानिए देश-विदेश के सबसे चर्चित मुद्दे।
इंदौर के लालबाग में हिंदू आक्रोश रैली
इस वक्त इंदौर के लालबाग परिसर में पचास हजार से अधिक लोग बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हुए अत्याचार को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग इतने ही सड़क मार्ग से लालबाग की ओर अग्रसर ये सभी लालबाग़ से कलेक्टर कार्यालय तक जाकर ज्ञापन देंगे। वहीँ, लालबाग के सामने खुली थी वाइन शॉप खुली देखकर प्रदर्शनकारी भड़क गए और हल्की झड़प के बाद प्रशासन ने दुकान बंद कराई।
मोहन कैबिनेट की बैठक आज
भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। बैठक में जर्मनी और लंदन से मध्य प्रदेश में 78 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इन प्रस्तावों को साकार करने के लिए उद्योग विभाग से संबंधित रियायतों पर विचार किया जाएगा। साथ ही, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर मंत्रिमंडल विचार-विमर्श करेगा और संभावित विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी। बैठक में निवेश और विधायी एजेंडा दोनों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद है।
अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो नेशनल पार्क में दो चीते आजाद
आज अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर कूनो नेशनल पार्क में दो चीते, अग्नि और वायु, को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। 70 साल बाद भारत के खुले जंगलों में चीते घूमते नजर आएंगे, यह एक ऐतिहासिक पल होगा। कूनो में आने वाले पर्यटक भी इन चीतों को खुले वातावरण में देख सकेंगे। यह पहल भारत में विलुप्त प्रजातियों के पुनर्वास के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू
प्रदेश में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के 12 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिसंबर में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चलेगी। आने वाले 2-3 दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ जिलों में बारिश के भी आसार हैं, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है। नागरिकों को सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
पर्यटकों की पहली पसंद उज्जैन
उज्जैन मध्य प्रदेश में पर्यटन का केंद्र बनकर उभरा है। जनवरी से नवंबर तक रिकॉर्ड 6.57 करोड़ श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे, जो इसे राज्य का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाता है। टॉप-5 में उज्जैन के बाद ओंकारेश्वर, इंदौर, भोपाल और मैहर शामिल हैं। इस साल राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर कुल 10.66 करोड़ पर्यटक आए। 2017 में यह आंकड़ा 5 करोड़ था, जो पिछले आठ वर्षों में दोगुना हो गया है।
MORE NEWS>>>पर्यटन विकास कार्य को मिली स्वीकृति